Whatsapp Broadcast क्या है ? और एक साथ कई लोगों को मैसेज कैसे करें ?

WhatsApp आज विश्व का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। आज विश्व में कोई भी ऐसा इंटरनेट यूजर नहीं होगा जो WhatsApp का उपयोग नहीं करता है। WhatsApp इतना पॉपुलर इसलिए क्योंकि इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर से मिलते हैं। अपने इन्ही फीचर्स के चलते WhatsApp यूजर्स के बीच में काफी फेमस है। दूसरी बड़ी बात तो यह है कि WhatsApp पर आपको किसी भी प्रकार के ऐड देखने को नहीं मिलते हैं। जिनके कारण यूजर बिना किसी रूकावट के चैटिंग कर मजा ले सकते हैं। इन सब के साथ ही WhatsApp पर एक फेमस फीचर है  Whatsapp Broadcast ।




Whatsapp Broadcast फीचर क्या है –

अब तक Whatsapp द्वारा प्रदान किए गए सभी फीचर्स में Whatsapp Broadcast फीचर भी एक बेहतरीन फीचर है। जो यूजर्स को मैसेज करने की लिमिट को बढ़ा देता है। Whatsapp Broadcast का उपयोग करके आप एक समय में 256 लोगों को मैसेज कर सकते हैं। साथ ही WhatsApp ब्रॉडकास्ट ग्रुप में ऐड किसी भी मेंबर नहीं पता चल सकता है। कि इस ग्रुप में कौन कौन ऐड है। या कितने मेंबर ऐड हैं। और उनके अतिरिक्त और किसको किसको मैसेज सेंड किया है।


Whatsapp Broadcast फीचर का उपयोग कैसे करें –
WhatsApp पर ब्रॉडकास्ट का उपयोग करके आप एक समय में 256 लोगों को मैसेज सेंड कर सकते हैं। इस फीचर का उपयोग आप नीचे बताये गये तरीके से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने WhatsApp को ओपन करें। और यहां पर आपको 3 dot पर क्लिक करे।
  • 3 डॉट क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे। जिनमें आप न्यू ब्रॉडकास्ट पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप न्यू ब्रॉडकास्ट पर क्लिक करेंगे। आपसे कुछ इस ग्रुप में मेंबर को ऐड करने के लिए कहा जाएगा।


  • नंबर ऐड करने के बाद आप Done बटन को क्लिक करे।
  • WhatsApp ब्रॉडकास्ट में आप कितने भी मेंबर्स को जोड़ सकते हैं। लेकिन हर एक मेंबर का नंबर आपके मोबाइल में सेव होना जरूरी है। यहां पर उन मेंबर ऐड करने की कोई लिमिट नहीं है।
  • नंबर ऐड करने के बाद आप के जितने भी नंबर होंगे। उनकी यहां लिस्ट में दिखाई देगी। इसके अतिरिक्त अगर आप चाहें तो आप अपनी मर्जी के अनुसार ब्रॉडकास्ट लिस्ट भी बना सकते हैं।
  • अब आप साधारण तरीके से ही जब ब्रॉडकास्ट में मैसेज सेंड करेंगे। तो जितने भी नंबर आपने यहां पर ऐड किए होंगे सब को मैसेज पहुंचेगा।

If you want to understand the much better way then you can go to our channel :Terminate Learnings



more informative videos :



Comments

Popular Posts